नैनीताल । मंगलवार को नैनीताल से लौट रही एक स्कूटी भूजियाघाट के पास एक पिकप से जा टकराई । जिससे उसमें सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल से आ रहे युवकों की स्कूटी यूके 04 एएफ 2440 और पिकअप की भिड़ंत हो गयी, जिसमें पिकअप के नीचे आकर दोनों युवक कुचल गये। पुलिस ने पिकअप के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला। जिनकी मौत हो चुकी थी ।
दोनों युवक काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआदूँगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है मौके पर परिजन भी पहुंच चुके हैं पूरे मामले में पुलिस पोस्टमार्टम कि करवाई कर रही है। काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गई हैं । दोनों दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति में पड़ोस में रहते थे।