नैनीताल  । मंगलवार को नैनीताल से लौट रही एक स्कूटी भूजियाघाट के पास एक पिकप से जा टकराई । जिससे उसमें सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई  ।

 

पुलिस  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल से आ रहे युवकों की स्कूटी यूके 04 एएफ 2440 और पिकअप की भिड़ंत हो गयी, जिसमें पिकअप के नीचे आकर दोनों युवक कुचल गये। पुलिस ने पिकअप के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला। जिनकी मौत हो चुकी थी ।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में मनाया गया लोक संस्कृति दिवस । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन ।

दोनों युवक काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआदूँगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है मौके पर परिजन भी पहुंच चुके हैं पूरे मामले में पुलिस पोस्टमार्टम कि करवाई कर रही है। काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हो गई हैं । दोनों दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति में पड़ोस में रहते थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page