लोगों में भारी आक्रोश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।
मरचूला बस हादसे की फोटो में हैप्पी दीवाली लिखकर उसे फेशबुक में डालने से लोगों में भारी आक्रोश है । धुमाकोट पौड़ी क्षेत्र के लोगों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी । धुमाकोट पुलिस ने आरोपी रामनगर निवासी आमिर को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है ।
क्षेत्रवासियों द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि “मरचुला में हुये बहुत बड़े हादसे में 39 लोगों की जान चली गयी। इसमें सभी मृतक किसी न किसी रूप में हमारे रिस्तों से जुड़े थे। हम लोग अभी इनका अन्तिम संस्कार भी नहीं कर पाये। पूरा क्षेत्र इस दुर्घटना से गमगीन है। इस दुखद घटना पर मोहमद आमीर हाल निवासी रामनगर द्वारा फेसबुक पर हप्पी दीपावली लिख कर लाशों को दिखाया जा रहा है। व फी होम डिलीवरी हैप्पी दीपावली लिख कर फेसबुक पर अपलोड किया गया है। महोदय सुनने में आया है कि उक्त व्यक्ति ने बैजरो विकासखण्ड बीरोंखाल में गलत तरीके प्रोपर्टी भी ले रखी है जो कि हर हाल में ध्वस्त होने चाहिये।
महोदय उत्तराखण्ड के इतिहास में इस तरह से सामाजिक सौहार्द विगाडने का अपने आप में यह पहला मामला है। यदि इस व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी हिन्दू संगठनों को एक जुट हो कर इस तरह के मामलों से खुद ही निपटने के लिये मजबूर होना पडेगा।”
#फोटो के साथ #गाना_एडिट कर #साम्प्रदायिक_सौहार्द_बिगाड़ने वाले #अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया #गिरफ्तार।
दिनांक 04.11.2024 को जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
जिसके क्रम में थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा जांच की गयी तो सम्बन्धित पोस्ट मौ० आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गयी थी क्योंकि इस पोस्ट से लोगो में असंतोष व्याप्त था व साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल सम्भावना थी जिस कारण थाना थलीसैंण पर तत्काल मौ० आमीर के विरुद्ध दिनांक 04.11.2024 को मु0अ0सं0-26/2024, धारा- 196,299,353(2)BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप आज दिनांक 05.11.2024 को मौ० आमीर पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 50 वर्ष निवासी कोटद्वार रोड रामनगर जिला नैनीताल, हाल निवास- नौगांव, स्यूंसी थान थलीसैंण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।