नैनीताल । बिरला विद्या मंदिर  नैनीताल का 75 वां वार्षिकोत्सव आकर्षक पी टी प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष कुमार गोयल आईएएस एडिशनल सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ रूलर डेवलपमेंट तथा कुणाल कुमार आईएएस ज्वाइंट सेक्रेट्री एंड मिशन डायरेक्टर स्मार्ट सिटीज मिशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य अनिल शर्मा शिक्षक गण तथा छात्रों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को गार्ड आफ ऑनर दिया गया तदुपरांत प्रधानाचार्य द्वारा वर्ष 2022 की उपलब्धियां तथा वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई जिसमें आवासीय विद्यालयों में बिरला विद्या मंदिर का संपूर्ण भारत में चौथा स्थान बताया गया ।पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष के छात्रों ने विभिन्न स्पर्धाओं में प्रति भाग लिया। हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड में विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में चहक सक्सेना ने 99 परसेंट अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में विशिष्ट स्थान पर रही। विद्यालय के छात्र आवासी प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ वर्ग में विवेकानंद हाउस काक हाउस रहा तथा कनिष्ठ वर्ग में पटेल काक हाउस रहा । इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा मास पीटी ,म्यूजिकल ड्रिल, बैंडड्रिल जिमनास्टिक ,ताइक्वांडो आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। जिसको सफल बनाने में खेल विभाग के शिक्षक पृथ्वीराज सिंह किरोला, लीला सिंह बिष्ट, केदार सिंह गढ़िया का प्रमुख योगदान रहा तदुपरांत छात्रों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि एवं अतिथि समूह द्वारा अवलोकन किया गया।कला ,विज्ञान, कॉमर्स ,हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच ,गणित, कंप्यूटर ,सामाजिक विज्ञान आदि समितियों ने प्रदर्शनी में उत्कृष्ट योगदान किया जिसको अतिथि समुदाय द्वारा सराहा गया। अपरान्ह में विद्यालय के सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया स्कूल आर्केस्ट्रा द्वारा विभिन्न राग रागिनी पर आधारित धुन प्रस्तुत की गई। गणेश बन्दना जो कि नृत्य पर आधारित थी एक आकर्षक प्रस्तुति रही। विद्यालय के सीनियर छात्रों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमेंआधुनिक समय में रूस यूक्रेन युद्ध तथा रूस को कौरवों की और यूक्रेन को पांडवो के रूप में चित्रित किया गया। छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार रंगारंग प्रस्तुतियों का सिलसिला पूर्ण हुआ।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि जो कि इस विद्यालय के छात्र रह चुके हैं अपने छात्र जीवन के अनुभव को विद्यालय के छात्रों के साथ साझा किया।
अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापन किया गया। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय के समस्त जनों का योगदान रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page