प्रेस नोटः

राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए आन्दोलनकारियों से भिन्न समस्त ऐसे चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी जो शासनादेश संख्या-533 / बीस- 4 / 2016-3(1)/2009, दिनांक 01.06.2016 के क्रम में रूपये 3100 /- प्रतिमाह पेंशन ( जो वर्तमान में शासनादेश संख्या – 284 / XX (8)/21 – 08 ( रा०आ०) / 2021 दिनांक 17.12.2021 के अनुसार रूपये 4500 /- प्रतिमाह है) प्राप्त कर रहे थे, के आश्रितों (पति/पत्नी) को शासन कार्यालय ज्ञाप संख्या – 219 / XX(8)/21-06 (रा0आ0) / 2021, दिनांक 30.09.2021 के माध्यम से राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु पर प्रतिमाह पेंशन प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया, किन्तु उक्त निर्णय के क्रम में राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु पर उनके आश्रित (पति / पत्नी) पेंशन के हकदार तभी हो सकते थे जब उनके राज्य आन्दोलनकारी पति / पत्नी शासनादेश संख्या-533 / बीस – 4 / 2016-3(1)/ 2009, दिनांक 01.06.2016 के क्रम में पेंशन प्राप्त कर रहे हों। ऐसे में कई प्रकरण शासन के संज्ञान में आये, जिनमें व्यक्ति राज्य आन्दोलनकारी के रूप में तो चिन्हित थे, किन्तु उनके आश्रित (पति / पत्नी) इस कारण आश्रित पेंशन प्राप्त न कर सके क्योंकि उनके पति अथवा पत्नी की मृत्यु पेंशन स्वीकृत होने से पूर्व ही हो चुकी थी।

ALSO READ:  वीडियो-: नाव चालक की सूझबूझ से बची, झील में डूब रही महिला की जान । नाव चालक वीरेंद्र कुमार आर्य की हो रही है खूब सराहना।

अतः उक्त के दृष्टिगत शासन कार्यालय ज्ञाप संख्या – 46 / XX (8) / 23-06 (रा०आ०) / 2021. दिनांक 28.04.2021 के माध्यम से राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए आन्दोलनकारियों से भिन्न चिन्हित हुए समस्त राज्य आन्दोलनकारियों, जिनकी मृत्यु शासनादेश संख्या-533 / बीस-4 / 2016-3(1)/2009, दिनांक 01.06.2016 के क्रम में पेंशन स्वीकृत होने से पूर्व हो चुकी हो, के आश्रित (पति/पत्नी) को भी शासन के कार्यालय ज्ञाप संख्या-219/XX(8)/21-06 ( रा०आ०) / 2021 दिनांक 30.09.2021 के क्रम में रुपये 3100 /- प्रतिमाह आश्रित पेंशन, जो वर्तमान में शासनादेश संख्या-284/XX (8) / 21-08 (रा०आ०) / 2021 दिनांक 17.12.2021 के अनुसार रूपये 4500 /- प्रतिमाह है, अनुमन्य किये जाने का निर्णय लिया गया है।

ALSO READ:  वीडियो--:नैनीताल में मां नन्दा सुनन्दा के डोले में उमड़ा आस्था का सैलाब । सुहावने मौसम में हो रहा है मां के डोले का नगर भ्रमण ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page