नैनीताल । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन जनपद नैनीताल द्वारा संगठन के प्रांतीय आह्वान पर किया जा रहा अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार आज तीसरे दिन भी जारी रहा।

संगठन के जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह जलाल ने बताया कि कार्य बहिष्कार की मुख्य मांग ग्राम विकास विभाग एवम पंचायती राज विभाग का फक्शनल मर्जर के आदेशों का विरोध करना है ।
इसके अलावा त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में जिला पंचायत राज अधिकारी के अधिकारों को सीमित किए जाने का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि
उत्तराखंड पंचायत विकास अधिकारी संगठन को बिना विश्वास में लिए कोई भी मर्जर या आदेश स्वीकार्य नही होगा।

ALSO READ:  आज है पार्श्वपरि (परिवर्तनीय) एकादशी । इस एकादशी के महत्व को बता रहे हैं आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने विकास भवन में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारे लगाए । इस प्रदर्शन में जिला महामंत्री विवेक बिष्ट, किरण मेहरा,नेहा त्रिपाठी पांडे,ज्योति तिवारी,मंदिरा बुदियाल,हेमा वृजवाल,ज्योति गोस्वामी,रश्मि, भूमिका लोधियाल,दमयंती मठपाल,पूनम सूर्या, मुकुल पांडे,शहनवाज आलम,मनोज कुमार,कृष्ण कुमार,दीपचंद्र जोशी,उदयराज सिंह,ललित कुमार,विपिन कुमार, हरीश चंद्र श्रीवास्तव,विनोद कुमार,पूजा मेहरा,प्रकाश कौशल सहित बड़ी संख्या में वी डी ओ मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page