नैनीताल । सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन द्वारा नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित एच एन पांडेय इंडिपेंडेंट डे चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता आज से डी एस ए ग्राउंड में शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व जी डी जे एम एस चोरगलिया के मध्य हुआ। जिसमें मध्यांतर तक शून्य के मकाबले 2 गोलो से सैनिक स्कूल ने बढ़त बना ली थी और यह मुकाबला बी एस एस वी ने 3-0 से जीता। दूसरा मुकाबला सेंट जोसेफ कॉलेज व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के मध्य खेला गया। जिसमें सेंट जोसेफ कॉलेज की टीम विजयी रही । मैच रेफरी प्रेम बिष्ट, सुनील पटवाल , अपूर्व बिष्ट व अमित कुमार रहे। प्रतियोगिता प्रथम बार लीग आधार पर खेली जा रही है। इस अवसर पर सी आर एस टी ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे ।