नैनीताल । रोटरी क्लब के सौजन्य से मेहरागांव में खुले इंद्रशील चैरिटेबल हॉस्पिटल का सोमवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, नैनीताल की विधायक सरिता आर्य व रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री भट्ट ने कहा कि रोटरी क्लब की यह सराहनीय पहल है इससे यहॉ के स्थानीय व ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को इस कार्य के लिये बधाई दी।
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल ने कहा कि इंदरशील हॉस्पिटल में एक्स-रे मशीन, ओपथोलमी यंत्र, आंखों की जांच की मशीनें एवं एक एंबुलेंस प्रदान की गई है। इस अस्पताल में 20 रुपये की पर्ची साथ ही निरूशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाएगा।
विधायक सरिता आर्य ने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से भीमताल,भवाली व आसपास के लोगों को प्राथमिक उपचार में मदद मिलेगी ।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष भीमताल देवेंद्र चनौतिया, रोटरी क्लब के पदाधिकारी देवेंद्र अग्रवाल,शरत चन्द्र नीरज अग्रवाल,राजन विद्यार्थी, भुवन उन्हेलकर,शिखर कन्स्ट्रक्शन के मनोज जोशी, रोटरी क्लब के प्रशांत शर्मा, रोटरी क्लब नैनीताल के प्रोजेक्ट प्रमोटर सुभाष जैन, अध्यक्ष बबिता जैन,विक्रम स्याल,नरेंद्र कुमार लाम्बा,मनोज लाम्बा,सुमित खन्ना के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भावना मेहरा, अल्का जीना, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, लक्ष्मण सिंह खाती, मोहित लाल साह, शिवांशु जोशी के साथ रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।