नैनीताल । कुमाऊं विश्व विद्यालय के डी आई सी निदेशक प्रो0 संजय पन्त की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि -:

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की दिनांक 09.01.2022 (रविवार) को सम्पादित पी-एच० डी० प्रवेश परीक्षा (RDET) 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। पी० एच डी० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि एम० एच० आर० डी०, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों / विश्वविद्यालय पी-एच0 डी० अध्यादेशों के अनुरूप पी-एच0 डी० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु समस्त अभ्यर्थियों ( प्रवेश परीक्षा में सफल Qualified व प्रवेश परीक्षा से छूट पाये RDET Exempted Category ) को साक्षात्कार में उपस्थित होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु निर्देश निम्नवत् हैं

1. पी-एच0 डी० प्रवेश परीक्षा में Qualified एवं प्रवेश परीक्षा से Exempted (Including Teachers Category) श्रेणी के समस्त अभ्यर्थियों को दिनांक 04 व 05 मार्च, 2022 साक्षात्कार में प्रतिभाग करना अनिवार्य है। साक्षात्कार में उपस्थित न होने की दशा में अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता (Candidature ) को निरस्त कर दिया जायेगा तथा उसे पी० एच डी० पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाना सम्भव नहीं होगा। साक्षात्कार के सम्बन्ध में विस्तृत सूचना साक्षात्कार पत्र ( Interview Letter) में उपलब्ध कराया जा रहा है।

ALSO READ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन "स्वच्छता ही सेवा" दिवस के रूप में मनाया ।

2.

समस्त अभ्यर्थी दिनांक 26.02.2022 से 03.03.2022 तक ₹ 300.00 (र तीन सौ मात्र) का शुल्क विश्वविद्यालय की

वैबसाईट www.kunainital.ac.in के माध्यम से ऑनलाईन जमा करने के उपरान्त अपना साक्षात्कार-पत्र (Interview

Letter ) प्राप्त कर सकते हैं। शुल्क जमा न करने की स्थिति में अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार ( Interview) में प्रतिभाग कराया जाना सम्भव नहीं होगा। अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा एक-एक छायाप्रति साक्षात्कार ( Interview ) के समय अपने साथ 3.

ALSO READ:  आज है पार्श्वपरि (परिवर्तनीय) एकादशी । इस एकादशी के महत्व को बता रहे हैं आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

लाना सुनिश्चित करेंगे। वर्तमान में व्याप्त कोविड-19 से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्कार (Interview ) की प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु भारत सरकार / उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित सामाजिक दूरी अनुपालन व मास्क, सैनिटाईजर इत्यादि का प्रयोग करना करना सुनिश्चित करेंगे। 4.

5. साक्षात्कार ( Interview ) की प्रक्रिया के पश्चात् अर्ह अभ्यर्थियों की अन्तिम वरीयता सूची (Merit List) तैयार की जायेगी, जिसके आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों की पी-एच0 डी० पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश की अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page