नैनीताल । कुमाऊँ यूनिवर्सिटी ईनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा सोमवार को ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया।

सेमिनार में केयू आई आई सी की निदेशक डॉ सुषमा टम्टा द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया गया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन सेल द्वारा कुमाऊं यूनिवर्सिटी को इंपैक्ट लेक्चर सीरीज फेज टू स्कीम के लिए चयनित किया गया है। इस स्कीम के तहत आज यह आयोजित किया गया। डा टम्टा द्वारा के यू आई आई सी को संरक्षण देने और उनकी दूर दृष्टि के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो एन के जोशी ने अपने अधक्षीय संबोधन में प्रतिभागियों को इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया गया। कुलपति ने उत्तराखण्ड में औषधीय पौधों व होम स्टे क्षेत्र में छात्र टेक्नोलॉजी के साथ खुद का स्टार्टअप शुरू कर सफलता पा सकते हैं। आज के प्रथम सत्र में प्रो मनु शर्मा जो की पंजाब से हैं, द्वारा “हाउ टू डू टेक्नो एंट्रोप्रीनियरशिप” विषय पर व्याख्यान दिया गया। द्वितीय सत्र में एम डी सनफॉक्स टेक्नोलॉजी  रजत जैन द्वारा प्रतिभागियों के साथ अपनी सफलता की यात्रा का अनुभव साझा किया गया। डा छवि आर्या समन्यवक, इंपेक्ट लेक्चर सीरीज ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। इस अवसर पर के यू आई आई सी कन्वेनर डा नीलू लोधियाल, तकनीकी टीम में  अनुभव मेहरा, डा नंदन सिंह, इंदर,के के पांडे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डा ललित तिवारी निदेशक एसआरआईसीसी, डा अनिल बिष्ट, डा गीता तिवारी, डा बी एस कालाकोटी, डा महेश, डा नरेंद्र सिजवाली, डा बीना तिवारी, डा डा अमित मित्तल, सौम्या, प्रीति, रिया, शीतल, वसुंधरा लोधियल, योगेश चन्द्र, अनमोल वशिष्ठ, हर्ष तिवारी, नवीन, नीतीश, राहुल नीलक्षी, विभूति, कुंजिका दुर्गापाल, नीतू आर्या, दिशा, गौरी शंकर, किरण, भावना अधिकारी उपस्थित रहे। डा हर्ष चौहान ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page