नैनीताल । डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब बालिका वर्ग में मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर व बालक वर्ग में वुडब्रिज स्कूल भवाली ने जीता है ।
      शुक्रवार को डी एस ए ग्राउंड में बालिका वर्ग के फाइनल में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने ऑल सेन्टस कालेज को 38 -14 से हराया । जबकि बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में वुड ब्रिज स्कूल ने पार्वती प्रेमा जगाती दुर्गापुर को   48-35 अंकों से हराया । इस प्रतियोगिता में बैस्ट शूटर वुड ब्रिज स्कूल के तन्जिग, बैस्ट रिबाउंड्रर प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर के मानिक, बैस्ट  डिफेंडर प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर के रक्षित एवं बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट  वुड ब्रिज स्कूल के मल्लम रहे ।
     बालिका वर्ग में प्रतियोगिता की बैस्ट सूटर मोहन लाल साह बाल बाल विद्या मन्दिर की गौरवी, बैस्ट रिबाउंड्रर आल सेन्टस कालेज की सूर्यान्शी बैस्ट डिफेंडर मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की चेतना, बैस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की प्रेमजोत रही ।
      प्रतियोगिता के निर्णायक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, विनोद कनारी, हरीश जोशी, नितीश थापा  स्कोरर हेमंत राणा,राजीव गुप्ता,तरुण, फैजान, दीपक कुमार रहे । गणमान्य नागरिकों में डी.एस.ए.महासचिव अनिल गडिया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, भुवन बिष्ट गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, जितेन्द्र बिष्ट
    पुरुष्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि बिडला विद्या मन्दिर  के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा थे । इस अवसर पर प्रबंधक मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर के विनय साह, चेयरपर्सन अमिता साह,वुड ब्रिज स्कूल के प्रबंधक विनय कर, प्रधानाचार्य अनिता कर, प्रेमा पार्वती जगाती दुर्गापुर के उमेश शर्मा, डी एस ए महासचिव अनिल गडिया, उप सचिव भुवन बिष्ट, आयोजक सचिव हरीश जोशी, राजीव गुप्ता,मनोज साज,गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, जितेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page