नैनीताल ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अंतर राज्य जीवन दर्शन(सील) यात्रा रविवार को नैनीताल पहुंची, जिसका नैनीताल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।

नैनीताल में यात्रा का शुभारंभ प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम पासवान व पूर्व जिला संयोजक दयाकिशन पोखरिया ने किया । कार्यक्रम का समापन मुख्य स्थायी अधिवक्ता उच्च न्यायालय चंद्रशेखर रावत ने किया । उन्होंने बताया कि यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलग-अलग संस्कृतियों को व परिवारों को जोड़ने वाला एक अभियान है जो सन 1955 से लगातार चलता रहा है । प्रांत शोध संयोजक अभिषेक मेहरा ने बताया कि इस बार 450 विद्यार्थी पूरे भारत भारत दर्शन पर निकले हैं । कार्यक्रम में भगवत सिंह प्रदेश संगठन मंत्री मणिपुर , विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत , एस एफ एस प्रमुख कमलेश भट्ट ,शिप्रा बसेरा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल बितानी, पूर्व कुमाऊं सह संयोजक मोहित रौतेला, सलोनी कप्पेजो,स्लोवै,इलोजो कीका, ईशा बदलवाल, जिला संयोजक सुरज रमोला , करन बिष्ट, राकेश उप्रेती, कॉलेज अध्यक्ष अध्यक्ष तुषार गोस्वामी, ,कॉलेज मंत्री उत्कर्ष बिष्ट, परीक्षित, आशीष, ध्रुव आदि शामिल हैं ।

ALSO READ:  जमीयत उलेमा ए हिन्द की नैनीताल नगर कार्यकारिणी का गठन । शहर इमाम मुफ़्ती मोहम्मद अजमल अध्यक्ष व तल्लीताल मस्जिद के मौलाना नईम उपाध्यक्ष बने।

यात्रा शाम को नैनीताल भ्रमण के बाद हल्द्वानी लौट गई । जिसमें नार्थ ईस्ट के 30 छात्र शामिल हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page