नैनीताल । डी एस ए नैनीताल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल ने एकतरफा मुकाबले में राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ को पराजित कर जीत ली है ।

   मंगलवार को डी एस ए ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 209 रन का विशाल स्कोर बनाया । जिसमें प्रवीन बिष्ट के 69 व जनक बिष्ट के 50 रन शामिल हैं । राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ की ओर से मयंक व दीपक ने 1-1 विकेट लिया ।
  जबाव में राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ की टीम 15वें ओवर में 72 रन  बनाकर आउट हो गई । बगड़ की ओर से मयंक ने 11 व दीपक ने 9 रन बनाए । भारतीय शहीद सैनिक की ओर से कमल ने 4,वंश व आयुष ने 2-2  विकेट लिये ।
  इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सैनिक स्कूल के जनक बिष्ट,गेंदबाज इसी स्कूल के आयुष राज,फील्डर यहीं के वंश कनौजिया व विकेट कीपर सैनिक स्कूल के ही प्रवीन बिष्ट रहे । जबकि मैन ऑफ द सीरीज जी आई सी बगड़ के मयंक बिष्ट रहे ।
   प्रतियोगिता के पुरुष्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ओलंपियन राजेन्द्र रावत थे । समारोह में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता, डी एस ए महासचिव अनिल गड़िया,डॉ0 मनोज बिष्ट गुड्डू,अजय साह,आशीष साह,गोविंद बोरा,विवेक बिष्ट,मनोज कुमार,मोहित बिष्ट,मोहित रौतेला सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे । अंपायर सैय्यद रियान व सचिन कनौजिया,स्कोरर वरुण रहे । कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page