नैनीताल । गोवर्धन हॉल में रविवार को ‘जय श्री राम सेवा दल’ की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से सेवा दल के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष मनोज कुमार,
उपाध्यक्ष विनोद सिंह / कुंदन सिंह तिलाडा,
सचिव दीवान सिंह ढैला ‘पनदा’,
उप सचिव कुलदीप देवल,
कोषाध्यक्ष तरुण लूथरा को बनाया गया । इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य राज सिंघानिया, वीरेंद्र बेदी, राहुल कुमार, करन सिंह और राजेश कुमार को बनाया गया। सभी चयनित पदाधिकारियों ने दल के हित में काम करते हुए इसके उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लिया ।
बैठक में आम लोगों को संगठित कर समाज को जागरूक करने, बाहरी लोगों का सत्यापन कराने, फेसबुक व्हाट्सएप से परे हटकर धरातल पर कार्य करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में नवीन जोशी कन्नु, सूरज कुमार आर्य, सौरभ, नंदन सिंह जीना, गोविंद कोरंगा, महेश गोस्वामी, रमेश बिष्ट, राजू, आकाश, कन्नु लोशाली, भुवन जोशी, राहुल, प्रशांत, वीरेंद्र, प्रशांत, राजेंद्र, राजेश, प्रदीप कुमार, कमल जगाती, नितिन कार्की, विजय (जब्बर), अमित कुमार आदि लोग उपस्थित थे।