नैनीताल । पानी का बिल जमा करने इन दिनों संस्थान के बिल काउंटर में काफी भीड़ जुट रही है । जहां लम्बी लाइन लगी होने से लोगों को काफी समय तक लाइन में लगे रहना पड़ रहा है । लम्बी लाइन लगी देख कई लोग बिना बिल जमा किये लौट रहे हैं ।
लम्बी लाइन लगी होने के कारण सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग नागरिकों को उठानी पड़ रही है । बिल काउंटर में वरिष्ठ नागरिकों की अलग से लाइन की व्यवस्था न होने से उन्हें महिलाओं की लाइन में लगना पड़ रहा है । बिल जमा करने के लिये लाइन में लगे सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्री कार्की ने कहा कि एक तो बिल जमा करने के लिये लम्बी लाइन लगी है दूसरा विभाग का प्रिंटर खराब होने से रसीद नहीं मिल पा रही है । जिसके लिये अगले दिन आना पड़ रहा है । उन्होंने जल संस्थान से कुछ दिन के लिये एक और काउंटर लगाने की मांग की ।
इस सम्बन्ध जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार व सहायक अभियंता डी एस बिष्ट ने कहा कि प्रिंटर ठीक कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि बिल कम्प्यूटर के जरिए जमा हो रहे हैं । जिस कारण अतिरिक्त काउंटर नहीं लगाया जा सकता है । लेकिन बिल जमा करने का समय बढ़ाया जा रहा है । अब अपरान्ह 3 बजे तक पानी का बिल जमा किया जा सकेगा ।