नैनीताल । राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत न्याय पंचायत थपलिया मेहरागांव में 8 से 14 वय वर्ग के बालक- बालिकाओं की शारीरिक दक्षता आधारित क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें न्याय पंचायत के दर्जनों बच्चों ने अनेक प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया । जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड़की, नौकुचियाताल, हरीनगर जलियागांव,जंगलियागांव ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय खौरोला, राजकीय प्राथमिक बांसा,नौल, राजकीय इंटर कॉलेज जंगलिया राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियातल, प्राथमिक विद्यालय, मलुवाताल व माउंट अल्बर्ट स्कूल भीमतालआदि के छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया।
आज निमन प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 6 × 10 शटल रेस, ,स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो ,फॉरवर्ड बैंड रीच , बारिश के कारण अन्य प्रतियोगिता कल सम्पन्न करायी जायगी ।
आज की प्रतियोगिता संपन्न करवाने मे प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियाताल श्री गोपाल स्वरूप कोहली ,प्रधानाचार्य रा इ का जंगलियागांव श्री डी एन त्रिपाठी ,व्यायम शिक्षक पूरन चंद्र जोशी, व्यायाम कैलाश आगरकोटी, सुरेश सुयाल , शंकर नाथगोस्वामी ,प्रदीप कुमार जोशी, प्रदीप सनवाल, संजय सनवाल ,डी आर कोहली, लाल सिंह ,योगेंद्र पाल,योगेश कुमार ,पंजीकरण में ज्योति नेगी, गीता उपाध्याय ,हेमा सुयाल ,भानु रैक्वाल दीपा भट्ट, कला पंत शिक्षिकाओ ने। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सहयोग दिया । संचालन प्रदीप कुमार जोशी द्वारा किया गया

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page