नैनीताल। पर्यटन सीजन को देखते हुए रोपवे और केव गार्डन में टिकट मिलने की समय अवधि को बढ़ा दिया गया है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से सुबह के समय जल्दी और शाम को देर तक टिकट काउंटर खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मालूम हो कि नैनीताल में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है बड़ी संख्या में पर्यटक यहां सैर सपाटे के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें रोपवे और केव गार्डन का संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से किया जा रहा है। सीजन बढ़ने के साथ ही आय के स्रोत बढ़ाने के लिए निगम के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह भंडारी की
ओर से इन दोनों ही जगहों पर सुबह के समय जल्दी और शाम के समय देर तक टिकट काउंटर खोलने के निर्देश जारी हुए हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक एपी वाजपेयी ने बताया कि आम दिनों में केव गार्डन और रोपवे में टिकट काउंटर खुलने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक था। अभी पर्यटन सीजन को देखते हुए समय में बदलाव किया गया है, केव गार्डन में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और रोप वे में सुबह 8 बजे से शाम 6:30 बजे तक टिकट काउंटर खुले रहेंगे। जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलने के साथ ही निगम की भी आय बढ़ सके।