देहरादून । कुमाऊं मंडल विकास निगम व गढ़वाल मंडल विकास निगम संयुक्त कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर यहां गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यालय में किया जा रहा क्रमिक अनशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है ।
बुधवार को अनशन में बैठने वालों में कीर्ति चंद्र रमोला, गोपाल सिंह राणा, राधे श्याम जोशी, राजेंद्र पुरोहित, राजेश रावत, गोकुल कुमार, दीपक उप्रेती, शंकर सिंह रौतेला, घनश्याम, कपूर सिंह शामिल थे ।
इस दौरान सभा को संबोधित करने वालों में महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी, ओम प्रकाश भट्ट महामंत्री, जोगेंद्र कार्यकारी अध्यक्ष जयपाल, कुमाऊँ मंडल विकास निगम के महामंत्री कंचन चंदोला, गौतम कुमार, कैलाश चंद्र आर्य, निखिलेश बिष्ट, पितांबर दुमका, गणेश चनियाल, कैलाश जोशी, महेंद्र कुमार, होशियार सिंह, हरीश कुमार, संजय, बलवंत, गिरीश भट्ट,जगत सिंह पंवार,नारायण सिंह,कुलदीप सिंह नेगी आदि शामिल थे । धरना स्थल पर कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों से भी निगम कर्मी पहुंच रहे हैं ।