नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ की   कुलसचिव दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु वार्ता की गई और वार्ता की सफलता के बाद महासंघ द्वारा अपना प्रस्तावित आंदोलन समाप्त कर दिया है।

       बैठक की जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत एवं महामंत्री डॉ0 लक्ष्मण सिंह रौतेला ने बताया कि विश्वविद्यालय कर्मचारियों का 11 सूत्री मांग पत्र विद्यालय प्रशासन को दिया गया था जिसमें अवशेष मांगों का निस्तारण न होने के चलते विगत 15 मार्च को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम रखा गया था । तत्पश्चात आज कुलसचिव दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ संगठन की वार्ता हुई जिसमें मांग पत्र पर विस्तृत चर्चा की गई। मांग पत्र की विभिन्न मांगों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु शीघ्र ही विज्ञापन जारी करने, अवशेष पदोन्नतियों को माह जून में संपादित करने, विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का एक विभाग तथा अनुभागवार ढांचा बनाने हेतु समिति का गठन करने, विश्वविद्यालय के विभिन्न संवर्गों की सेवा नियमावली बनाए जाने हेतु एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया ।  आवासों के रिपेयर हेतु बैठक में सहायक अभियंता को कुलसचिव द्वारा निर्देशित किया गया । विश्वविद्यालय में स्थानांतरण नियमावली प्रख्यापित किए जाने हेतु समिति को निर्देशित किया गया एवं भीमताल परिसर बनाए जाने हेतु नोडल ऑफिसर की नियुक्ति पर सहमति कुलसचिव द्वारा व्यक्त की गई  । विश्वविद्यालय में मानदेय की व्यवस्था को स्पष्ट करने हेतु भी बैठक में निर्णय लिया गया । विश्वविद्यालय में अंकतालिका बनाए जाने हेतु संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि विश्वविद्यालय में उपलब्ध कर दिए गए हैं जिससे आने वाली समस्याओं का निस्तारण हो पाएगा, साथ ही कर्मचारियों की वार्षिक चरित्र पंजिका के उचित रखरखाव हेतु उचित व्यवस्था बनाए जाने का भी निर्देश द्वारा दिया गया। बैठक के उपरांत संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए अपने आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा की। बैठक में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, सहायक अभियंता संजय पंत, सहित महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत, महामंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, भीमताल परिषद कर्मचारी संघ के सचिव मनोज कुमार रौतेला, नीरज साह, देवेंद्र कुमार सहित कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page