नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा) ने सहायक शिक्षा निदेशक के पद से सेवानिवृत्त तथा समाज सेवक नवीन लाल साह के निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजली दी है । नवीन लाल साह करीब 93 वर्ष के थे।कूटा ने नवीन साह के निधन पर इसे नैनीताल की क्षति बताई। डी एस बी परिसर नैनीताल में परिसर के पूर्व प्राध्यापक एवम छात्र प्रो.अनिल कुमार पंत के निधन तथा बीकॉम ऑनर्स के छात्र चित्रेश गुप्ता के एक कार दुर्घटना में मौत पर शोक सभा आयोजित की जिसमे 2 मिनट का मौन रखा गया । शोक सभा में प्रो. ए बी मेलकानी,प्रो. वाई . एस रावत,प्रो.नंदगोपाल साहू,प्रो.अनिता पांडे,प्रो.गिरधर सिंह नेगी, डॉ.नवीन पांडे , डॉ.हर्ष चौहान ,कर्मचारियों एवम विद्यार्थियों सहित कूटा की तरफ से
प्रो.ललित
तिवारी, डॉ.विजय कुमार,डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार,
. डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा डॉ.युगल जोशी,डॉ.ललित मोहन इत्यादि शामिल रहें।