नैनीताल।  कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स  एसोसिएशन कूटा के शिष्टमंडल  ने गुरुवार को कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत  से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन दिया ।

    कूटा ने कुलपति से शेष बचे  सी ए एस के प्रमोशन  को शीघ्र कराने, शीतावकाश सहित दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों तथा कर्मचारियों को शासनादेश के मुताबिक नियमित करने, डी एस बी परिसर में पेयजल व विद्युतापूर्ति की समुचित व्यवस्था हेतु जनरेटर की व्यवस्था करने, विभिन्न विभागों की छतों को ठीक करने का आग्रह किया ।
 कूटा ने कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल से भी शिष्टाचार भेंटकर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया । शिष्ट मंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, उपाध्यक्ष प्रो.नीलू लोधियाल, महासचिव प्रो. युगल जोशी,उपसचिव डॉ. कुबेर गिनती, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.अशोक कुमार,  डॉ. दीपक मेलकानी,डॉ. स्पर्श भट्ट,डॉ. मोहित रौतेला शामिल रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page