नैनीताल । 21 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाले मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर में मंगलवार को नैनीताल की विधायक सरिता आर्या द्वारा कैडेट्स को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल सैन्य अभ्यास सीखने के बारे में नहीं है; यह उन गुणों को आत्मसात करने के बारे में है जो आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेता बनाएगा।
इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने विधायक को एनसीसी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कुमाऊं विश्व विद्यालय नैनीताल के एनसीसी अधिकारी सब ले. डॉ रीतेश साह ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया।
इस मेनु प्रशिक्षण शिविर में 25 बालिका कैडेट्स सहित कुल 60 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव तथा प्रशिक्षक आर पी गुर्जर, मंजीत सिंह, धर्मबीर, रविंद्र गिरी, सुंदर सिंह धामी उपास्थित थे।
इस कार्यक्रम सफल बनाने में गणेश सिंह नयाल, कमलेश जोशी, शेर सिंह चौहान, उमेश पुजारी, रतन सिंह राणा, गोविंद कुमार, विजय सिंह, चंदन सिंह, सुंदर कनियाल, गोपाल चंद्र आर्या, सूरज सिंह, गोपाल बिष्ट, कमलेश बोहरा, तोप बहादुर थापा, दीपक चन्द्र, तथा जगदीश प्रसाद आदि द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।इस कार्यक्रम का संचालन पीओ कैडेट हिमांशु द्वारा किया गया।