नैनीताल नगर के सुविख्यात विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज मे, हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन, राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ऑल सेंट्स कॉलेज व नैनीताल अकादमी के मध्य हॉकी मैच खेला गया। किन्तु वर्षा के कारण खेल को बीच मे ही रोकना पड़ा।
खेल भले ही पूरा न हो पाया हो, पर इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं मे खेल भावना का संचार व हर खिलाडी के जीवन मे परिश्रम व अनुसाशन के महत्व को निश्चय ही उजागर किया गया।
खेल के निर्णायक गोपाल बिष्ट व मयंक रावत रहे।
खेल के दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया सहित विद्यालय की छात्राएं व शिक्षक गण उपस्थित रहे।