नैनीताल । भवाली अल्मोड़ा नेशनल हाईवे में रविवार को मलवा गिरने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा । संयोग से जिस समय मलवा गिरा उस समय इस स्थान पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था । हालांकि मलवा गिरना दिन में रुक रुक कर जारी रहा ।

क्वारब पुलिस चौकी से प्राप्त सूचना के अनुसार यह घटना सुबह 9-10 बजे हुई । आशंका जताई गई है कि तेज धूप में पहाड़ी चटक गई और मलवा भरभराकर सड़क में आ गिरा । सड़क बन्द होने की सूचना मिलते ही जे सी बी मौके पर पहुंच गई थी और करीब एक डेढ़ घण्टे बाद सड़क यातायात के लिए खोल दी गई । लेकिन मलवा गिरने का क्रम रुक रुक कर जारी है । इस स्थान और यातायात बन्द होने से क्वारब से अल्मोड़ा व अल्मोड़ा से क्वारब तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही । जिससे दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई और यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा है । मौके पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page