नैनीताल । राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा नैनीताल के पदाधिकारियों ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद स्मारक देहरादून में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धाजंलि अर्पित की । साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी ।
क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट के नेतृत्व में राज्य आंदोलनकारी देहरादून गए थे । जहां प्रदेश भर से राज्य आंदोलनकारी एकत्र थे । राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों के सम्बंध में ज्ञापन भी दिया ।
नैनीताल से देहरादून गए आंदोलनकारियों में जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट, उपाध्यक्ष महेश जोशी,महामंत्री हरेंद्र बिष्ट, पंचायत अध्यक्ष खुर्पाताल दीवान सिंह कनवाल, लीला बोरा,गेठिया के तारा सिंह, पान सिंह सिजवाली, मनमोहन कनवाल,नैनीताल के महेश जोशी, रईस अहमद,आकाश मेहरा,रामनगर के पान सिंह नेगी आदि शामिल थे ।