नैनीताल । वर्ष 2017 के बाद खरीदी गई टैक्सियों के नैनीताल शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध होने से नाराज टैक्सी चालकों की रविवार को तल्लीताल धर्मशाला में आम बैठक हुई । जिसमें नैनीताल,भवाली,ज्योलीकोट सहित आसपास के क्षेत्रों के टैक्सी चालकों ने एकजुटता के साथ भागीदारी की ।

 

बैठक में टैक्सी चालकों ने 2017 के बाद खरीदी जा रही टैक्सियों के परमिट में नैनीताल में प्रतिबंध की आर टी ओ द्वारा मुहर लगाए जाने व इन टैक्सियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाए जाने की कड़ी आलोचना की गई । वक्ताओं ने कहा कि बाहर की टैक्सियां बेधड़क नैनीताल में आवाजाही कर रही हैं और स्थानीय लोगों की टैक्सियों में जुर्माना लगाया जा रहा है । जिसे किसी भी स्थिति में न्याय संगत नहीं माना जा सकता ।

  बैठक में कहा गया कि हाईकोर्ट में उचित पैरवी न होने के कारण 2017 में हाईकोर्ट ने नई टैक्सियों के नैनीताल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा । यह प्रतिबन्ध अब टैक्सी बाइकों पर भी लागू हुआ है । जिससे  मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंकों से ऋण लेकर खरीदी गई टैक्सी बाइकें नैनीताल में बन्द हो गई हैं । जिससे ये बाइक खरीदने वाले बेरोजगारों पर दोहरी मार पड़ी है । बैठक में कहा गया कि टैक्सी बाइक चालकों की रिव्यू याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है जबकि अन्य टैक्सियों से जुड़ी याचिका पर 12 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है । टैक्सी यूनियन तल्लीताल,मल्लीताल, भवाली आदि के पदाधिकारियों ने उक्त रिव्यू याचिका की मजबूत पैरवी करने व आशातीत परिणाम न आने पर सुप्रीम कोर्ट जाने की संभावनाओं पर चर्चा की । साथ ही इस हेतु आर्थिक सहयोग पर भी विचार किया गया ।
  बैठक को टैक्सी यूनियन मल्लीताल के अध्यक्ष दीपक मटियाली,तल्लीताल के अध्यक्ष पाम तिवारी,प्रवीण बिष्ट, दीवान रौतेला,मिक्की भाई, यूसुफ खान सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page