नैनीताल । राजकीय वाहन चालक महासंघ जनपद शाखा नैनीताल की शनिवार को राजस्व वाहन चालक संघ भवन में हुई बैठक में वाहन चालकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये जल्दी ही शासन स्तर पर वार्ता करने का निर्णय लिया गया ।
महासंघ के जनपद अध्यक्ष हीरा सिंह रावत की अध्यक्षता व मंत्री मोहन सिंह नयाल के संचालन में हुई बैठक में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश उपाध्याय,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश लाल,रामनगर शाखा अध्यक्ष फरीद खान,राजस्व विभाग के अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा,स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष संजय कुमार,सुरेंद्र गिरी, जिला विकास प्राधिकरण के रमेश सिंह भाकुनी, राजस्व विभाग के जनार्दन खोलिया,कोषागार के चन्दन सिंह बोरा सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे ।
वक्ताओं ने 15 वर्ष पुराने वाहनों को निष्प्रयोज्य घोषित करने,2400 के ग्रेड पे की अनदेखी कर 4800 का ग्रेड पे देने,चालकों के लिये सुगम,दुर्गम की व्यवस्था को खत्म करने, वर्दी भत्ता मार्च में देने,यात्रा भत्ता का भुगतान तीन माह के भीतर करने व निर्वाचन/ कोविड आदि कार्यक्रमों का मानदेय एकसमान रूप से देने की मांग की । बैठक में तय हुआ कि इन मांगों के सम्बंध में शीघ्र शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी ।