नैनीताल ।  ‘दि कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लि० नैनीताल’ के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों की 42वीं साधारण वार्षिक सभा राज्य अतिथि गृह, नैनीताल क्लब, मल्लीताल, नैनीताल के सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई ।

ए जी एम में उपस्थित प्रतिनिधियों को बैंक के वित्तीय आंकड़ों से अवगत कराया गया। 31-03-2024 को वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बैंक की अंश पूँजी रु.49.84 करोड़ व कुल व्यवसाय रु.3.866.67 करोड़ का रहा, जिसमें कुल जमाएँ रु.2.482.05 करोड़ की तथा कुल ऋण और अग्रिम रु.1,384.62 करोड़ के रहे। बैंक का ऋण-जमा अनुपात (CD Ratio) 55.79%, शुद्ध लाभ रु.23.01 करोड़ तथा पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CRAR) 20.56% रहा ।

बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार नई शाखाएँ खोलकर अपने शाखा नेटवर्क को 45 शाखाओं तक विस्तारित कर लिया गया है व बैंक अपने व्यवसाय विस्तार हेतु सतत् रूप से प्रयत्नशील है।

वर्तमान में बैंक द्वारा अपने सम्मानित ग्राहकों को लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग, QR कोड, व PayTm POS की सुविधा दी जा रही है। बैंक बेहतर डिजिटल बैंकिंग सेवा प्रदत्त करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। बैंक के द्वारा बचत खातों में प्रति माह ब्याज का भुगतान किया जा रहा है जो कुछ ही बैंकों द्वारा किया जाता है।

ALSO READ:  ऐतिहासिक नैनीताल नगर पालिका की 12 वीं अध्यक्ष के रूप में आज शपथ लेंगी डॉ. सरस्वती खेतवाल ।

बैठक में बैंक के अध्यक्ष  विनय साह, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन व संचालक मंडल के सदस्यगण श्रीमती उर्मी साह, शैलेन्द्र पन्त, डॉ० केदार पलड़िया,  पीताम्बर पंत,  गिरीश पाठक,  सुभाष चंद्रा, आमित गर्ग,  राजीव चन्द्र गुप्ता बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य डॉ० रजनीश पाँडे,  देवेन्द्र लाल के अतिरिक्त सामान्य निकाय के प्रतिनिधिगण  सुमन व्यास,  लीला जोशी,  भुवन चंद्र शर्मा,  जाहिद हुसैन,  मनोज साह,  कन्हैया लाल साह,  घनश्याम लाल साह,  बीना कुंवर, रमेश चन्द्र पलड़िया इत्यादि उपस्थित रहे।

बैंक के सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अक्षय कुमार साह के द्वारा सूचित किया गया कि 31.03.2024 को 60% की नियामक माँग के सापेक्ष बैंक के द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र को वितरित कुल ऋण और अग्रिम समायोजित शुद्ध ऋण और अग्रिमों का 72% रहा। बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय रु.1,157.68 लाख का रहा। कुशल एन.पी.ए. प्रबंधन के फलस्वरूप बैंक का सकल एन.पी.ए. कुल ऋण और अग्रिमों का 2.30% रहा व शुद्ध एन.पी.ए. शून्य रहा।

ALSO READ:  'नशा नहीं रोजगार दो' जन अभियान को राज्यभर में चलाया जाएगा ।

इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु बैंक की सर्वश्रेष्ठ बड़ी शाखा अल्मोड़ा एवं सर्वश्रेष्ठ छोटी शाखा रानीखेत को चल वैजंती प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं बैंक कर्मचारियों के मेधावी पाल्यों को भी सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष विनय साह के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक, सहकारिता विभाग तथा सनदी लेखाकारों द्वारा समय-समय पर बैंक को प्राप्त मार्गदर्शन के लिए उनका हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा बैंक के कर्मठ कर्मचारियों के बैंक की प्रगति में किये गए अथक प्रयासों के लिए उनकी सराहना की गई।

बैंक के उपाध्यक्ष  सुरेश कुमार जैन के द्वारा उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद् व्यक्त करते हुए भा०रि०बै०, निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखण्ड एवं सनदी लेखाकारों का बैंक को मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

ए जी एम में बैंक के शेयरधारकों को 10 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की गई । संचालन नीता साह द्वारा किया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page