नैनीताल । वेंडर जोन कमेटी की सोमवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फड़ व्यवसायी पन्त पार्क से दूसरी जगह शिफ्ट होने को राजी नहीं हुए । जिस कारण फड़ व्यवसायियों व व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किसन नेगी के बीच तीखी बहस भी हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि फड़ व्यवसायी पन्त पार्क से हटने को तैयार रहें । उनके लिये दूसरी जगह  स्थान चिन्हित किये जा चुके हैं । इसके अलावा पालिका सीमान्तर्गत फुड वैन संचालकों से लोक निर्माण विभाग,वन विभाग व परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लाने को कहा गया । जिसके बाद पालिका उन्हें जगह चिन्हित कर लाइसेंस जारी करेगी ।
    नगर पालिका सभाकक्ष में हुई बैठक में बताया गया कि उच्च न्यायालय, के आदेशों के क्रम में पंत पार्क से गुरूद्वारा तक फड़ व्यवसाय पूर्ण रूप से नो वेण्डिंग जोन होने के कारण बन्द किया जाना है, उक्त स्थल के स्थान में पूर्व में चिन्हित स्थलों को वेण्डिंग हेतु विकसित किये जाना है । इसलिये फड़ व्यवसायी चिन्हित स्थान बारापत्थर,तल्लीताल टैक्सी स्टैंड,स्नोभ्यु आदि में कहीं भी चयन कर लें । उस स्थान को पालिका विकसित करेगी । किन्तु फड़ व्यवसायी पन्त पार्क से हटने को तैयार नहीं थे । पालिका ने नया स्थान विकसित होने तक फड़ लगाने हेतु 2 घण्टे का समय दिया है लेकिन फड़ व्यवसायी हाईकोर्ट के इस आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं जिस पर नगर पालिका के अधिकारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रोष जाहिर किया और कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी ।
   बैठक में बताया गया कि नगर पालिका परिषद, नैनीताल सीमान्तर्गत पालिका प्रशासन द्वारा तृतीय पक्ष के माध्यम से  सर्वे कराने के उपरान्त शीघ्र ही चिन्हित व्यवसायियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जानी है।
   बैठक में अधिशासी अधिकारी ग्रेड-2 पूजा चन्द्रा,
 शिवराज सिंह नेगी कार्यालय अधीक्षक,  सुनील कुमार खोलिया, कर अधीक्षक, जितेन्द्र सिंह राणा, नगर परियोजना प्रबन्धक,  किशन सिंह नेगी, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, मल्लीताल,  मारूती नन्दन साह, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, तल्लीताल,  सन्नी आनन्द, व्यापार मण्डल, तल्लीताल,  दीवान सिंह, अध्यक्ष, खोखा फड़ व्यवसाय समिति, केशी राम, सचिव, खोखा फड़ व्यवसाय समिति,  विजय कुमार, उपाध्यक्ष, खोखा फड़ व्यवसाय समिति, संजय कुमार, स्थानीय शिक्षित बेरोजगार फड़ व्यवसाय समिति, नफीस अहमद, रेहड़ी पटरी हॉकर्स समिति, चन्दन शर्मा, फड़ समिति, सीमा सैनी, रेहड़ी पटरी हॉकर्स समिति, राजेन्द्र सिंह, खोखा फड व्यवसाय समिति,
कंचन, खोखा फड़ व्यवसाय समिति, जसप्रीत कौर, खोखा फड़ व्यवसाय समिति, कैलाश कुमार, खोखा फड़ व्यवसाय समिति,शाहिदा आदि उपस्थित थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page