नैनीताल । निकाय कर्मचारी संघ नैनीताल ने विधायक सरिता आर्य को ज्ञापन देकर नैनीताल नगर पालिका को राज्य वित्त निधि से मिलने वाली धनराशि में बढोत्तरी करने की मांग की है ।
निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील खोलिया, नैनीताल के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल,महासचिव हिमांशु चन्द्रा, उपाध्यक्ष दीपराज आदि द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल नगर पालिका को 2011 की जनसंख्या के आधार पर राज्य वित्त निधि से धनराशि दी जाती है । जबकि अब जनसंख्या में काफी बढोत्तरी हो चुकी है और पालिका द्वारा जनता को दी जा रही सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही क्षेत्रफल भी बढ़ा है । जिनकी पूर्ति पालिका को पालिका फंड से करनी पड़ रही है । दूसरी ओर राज्य वित्त निधि कम होने के कारण पालिका कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पाता है और उन्हें जीवन यापन में कठिनाई होती है ।
निकाय कर्मचारी संघ ने विधायक सरिता आर्य से अपने स्तर से राज्य वित्त निधि बढ़ाने में सहयोग करने का आग्रह किया है ।