नैनीताल । साह चौधरी समाज की शुक्रवार को रामसेवक सभा भवन में हुई बैठक में समाज के मेधावी बच्चों को 23 जुलाई को सम्मानित करने का फैसला लिया गया ।
सुरेश लाल साह नैना बुक डिपो की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज के मेधावी बच्चों,खिलाड़ियों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे बच्चों को 23 जुलाई को सम्मानित किया जाएगा ।
बैठक में सुरेश चौधरी (सचिव),किशन लाल साह (ऑडिटर ),
मयंक साह (संगठन सचिव ),मनोज जगाती (उपाध्यक्ष),भारती साह,कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला),मोहित साह (उपसचिव),हितेश साह , हर्ष साह,मनोज साह , शैलेंद्र चौधरी ,
विमल साह आदि उपस्थित रहे ।