नैनीताल/भवाली । समाज में फैले नशे के खिलाफ जिसमें युवा ही नहीं बच्चे ,युवतियाँ भी शिकार हैं  को समाप्त करने के लिए नशा छोड़ो दूध पियो अभियान के संस्थापक पूरन मेहरा के नेतृत्व में मंगलवार को नैनीताल सुंदरकांड के बाद दूध पियो कार्यक्रम हुआ तो भवाली में हनुमान चालीसा पाठ के बाद दूध वितरण किया गया ।

जनजागरूता अभियान के संयोजक पूरन मेहरा ने बताया नशा_छोड़ो_दूध_पियो_कार्यक्रम_नैनीताल माउंटरोज शिवमंदिर में सुन्दर काण्ड व दूध पियो कार्यक्रम और भवाली देवी मंदिर में हनुमान चालीसा – दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन  हुआ । जिसमें डेढ़ सौ लीटर दूध  पिलाया गया ।

ALSO READ:  नैनीताल में बालिकाओं के साथ इन स्थानों में होती है छेड़छाड़ ।बालिकाओं के लिये असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण के लिये राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई कार्यशाला ।

नैनीताल में सुंदरकांड पाठ व दूध पियो कार्यक्रम ज्योती सती, कुसुम कार्की,विमला कार्की,नेहा पाण्डे,जानकी पालीवाल ,नीरु पूजारी, बीना भंडारी, दया नेगी,मुकेश सती, के डी तिवारी, मनोहर कार्की, हेम तिवारी, नंदा बल्लभ भट्ट, विश्वकेतु वैद्य, रमन कुमार,राजन कनवाल, मोहित रौतेला, मोहित पंत,उत्कर्ष बिष्ट, परीक्षित, भवाली में पंकज अद्वैती,कंचन साह,हितेश साह,प्रवीण कपिल, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे, कैलाश सुयाल,नीरज जोशी,संजय लोहनी,मनोज तिवारी,सचिन गुप्ता,अफसर अली,संजू कुमार,मोहित कुमार ,त्रिवेंद्र साह आदि उपस्थित रहे । नशा छोड़ो,दूध पीयो कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page