नैनीताल । नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है ।
सरिता आर्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि थी । उन्हें विद्यालय के बाल सैनिकों ने परेड की सलामी भी दी । उन्होंने विद्यालय की उल्लेखनीय शैक्षिक व शिक्षणेत्तर गतिविधियों की सराहना की । इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान की । उन्हें इंटर परीक्षा 2022 में राज्य स्तर पर 23 वीं रेंक प्राप्त अजय सिंह अधिकारी को स्व0 धन सिंह बिष्ट स्मृति छात्रवृत्ति,सौरभ मेहरा व अजय बर्गली को गोपाल साह-मनोहरलाल साह स्मृति छात्रवृत्ति,दीपांशु कुमार व कु. नेहा गैड़ा को चन्द्रशेखर सती स्मृति छात्रवृत्ति,जितेंद्र मेहता को पार्वती देवी स्मृति छात्रवृत्ति,युवराज शिराड़ी व आशु बुधलाकोटी को डॉ नीलम जोशी द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति, पारस जोशी,ममता दानी,दीपिका बहुखंडी को सी एल भसीन छात्रवृत्ति दी गई ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । जबकि प्रातः उन्होंने विद्यालय प्रांगण में झंडारोहण किया । समारोह में पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,त्रिलोक सिंह बिष्ट,विद्यालय के प्रबंधक चेत सिंह बिष्ट, डॉ0 नीता बोरा शर्मा,जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील शर्मा,प्रधानाचार्य राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ तारा बोरा,अम्बा दत्त पांडे,अशोक कुमार साह,डॉ0 मनोज बिष्ट गुड्डू,प्रो0 महेंद्र राणा,अरविंद पडियार,राजेन्द्र बिष्ट,विशाल वर्मा,मोहित रौतेला,सभासद सपना बिष्ट,दया सुयाल,एच एस भैसोड़ा,गिरीश बहुखंडी सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व समस्त स्टाफ मौजूद था । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रवीण सती व डॉ0 प्रह्लाद ने किया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page