नैनीताल । नगरपालिका नैनीताल के निकाय कर्मचारी संघ व देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ द्वारा किया जा रहा आंदोलन पालिका प्रशासन से हुई वार्ता के बाद समाप्त हो गया है । इस वार्ता में पालिका प्रशासन ने कल मंगलवार को पालिका कर्मियों के खातों में वेतन की राशि जमा करने का आश्वासन दिया है ।
देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद व महासचिव सोनू सहदेव की ओर से जारी सूचना में समस्त कर्मचारियों से कहा गया है कि जो एकता का परिचय /संदेश समस्त कर्मचारियों ने पालिका परिवार के सदस्य होने के नाते, अपने परिवार के मुखिया के समर्थन में जो जोश और गुस्सा आंदोलन के रूप में नगर के तथाकथित दोषी रंगकर्मियों के खिलाफ दर्शाया है वह काबिले तारीफ है, नगर की जनता भी हमारे इस कदम का सम्मान कर रही है, और जो आंदोलन निकाय कर्मचारी संघ द्वार अपने अधिकारों के लिए कर रहे थे उसकी आज जीत हुई हैं । इस परिपेक्ष्य में पालिका प्रशासन द्वारा हमें वार्ता के लिए अध्यक्ष के कक्ष में बुलाया था, और उसके उपरांत पालिका प्रांगण में कर्मचारियों के समक्ष हमारी हुई वार्ता को अध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी ने सभी कर्मचारी साथियों का धन्यवाद देते हुए द्वारा घोषणा की गई कि समस्त कर्मचारियों का 2 माह का वेतन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन (दो माह की), संविदा /आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन, कल तक कर्मचारियों के खाते में जमा करा दिया जायेगा तथा बोनस का शासनादेश जारी होते ही दे दिया जाएगा।
इस क्रम में समस्त कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे अपने कार्य की द्वितीय पारी में अपने कार्य पर उपस्थित हो कर अपना अपना कार्य सुचारू रूप से करें।