नैनीताल । नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किये गये कायराना हमले कि घोर निंदा करते हुए, इस हमले में मारे गए मृतकों कि आत्मा की शांति के लिए मल्लीताल,पंत जी की मूर्ति के समीप मोमबत्ती जलाकर मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट, कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता,जिला अध्यक्ष विधि कांग्रेस कमलेश तिवारी,अधिवक्ता कैलाश जोशी, सभासद मुकेश जोशी, अंकित चंद्रा,शांति भट्ट, आशा भट्ट, रईसा चिश्ती, लता तरुण, गीता मंडल, देवकी देवी, चंपा सनवाल,विमल चौधरी, प्रेम शर्मा,सुरेश चंद्रा, मनोज भट्ट,विरेंद्र सिंह बिष्ट,कैलाश अधिकारी, धीरज बिष्ट,बंटू आर्या,मनमोहन सिंह कनवाल,प्रमोद कुमार,ललित सिंह बोरा,कमल जोशी, दीपक मेहरा, ललित चनियाल,विनोद परिहार,आयुष कुमार, अभिषेक आर्या,विक्की राज आदि उपस्थित रहे।