नैनीताल । नैनीताल विधान सभा के लिये शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए मतदान में लगभग55 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । यहां कुल 164 मतदान केंद्र बनाये गए थे । जिन्हें 18 सेक्टर व 8 जोन में बांटा गया था । यहां शहरी क्षेत्र के बजाय ग्रामीण क्षेत्र में अधिक मतदान हुआ ।
नैनीताल शहर बने 44 बूथों में से स्टेडियम,मिडिल स्कूल मल्लीताल बाजार, तल्लीताल हरिनगर बूथ,सी आर एस टी के कुछ बूथों में दिन में कई बार लाइन लगी । जबकि अन्य बूथों में कम ही बार लाइन लगी ।यहां शैले हॉल, सूखाताल बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया था । जिन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया था । इसके अलावा सी आर एस टी इंटर कॉलेज के बूथ को पिंक बूथ बनाया गया था । जहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गए थे । जहां मतदाता मतदान के बाद फोटो खिंचवा रहे थे ।
यहां कुमाऊं आयुक्त,दीपक रावत,डी आई जी डॉ नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल,एस एस पी पंकज , संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन सहित केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रेक्षक लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे । चुनाव के दौरान कहीं से भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली ।
नगर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में मत प्रतिशत काफी अधिक रहा है । जिसमें मंगोली में शायं 5 बजे तक 75 फीसदी, थापला में 67 फीसदी हुआ था । जबकि खुर्पाताल में कुल 67 फीसदी,सिलमोडिया में 74 फीसदी, ज्योलीकोट में 58,गेठिया में 66 ,गांजा में 68 फीसदी मतदान हुआ ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page