नैनीताल । रविवार को ऑल इंडिया वुमेंस कॉन्फ्रेंस की नैनीताल शाखा ने नैनीताल में फेरी का काम कर रहे लोगों के नाम,पते जाने तो उनमें अधिकतर बाहरी लोग थे । इस सम्बंध में शनिवार को वुमेंस कांफ्रेंस ने नगर पालिका नैनीताल के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन भी दिया था ।
वुमेंस कॉन्फ्रेंस की नैनीताल की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने बताया कि उन्होंने शनिवार की शायं को सचिव तारा बोरा, शांति मेहरा, डॉ0 सरस्वती खेतवाल, सावित्री सनवाल,दया बिष्ट , मीनू बुधलाकोटी के साथ मिलकर फेरी वालों नाम पते की पूछताछ की और वे सभी फेरी वालों के पास गए । इनमें ज्यादातर लोग बाहर के ही निकले ।जो मुरादाबाद, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कानपुर से आये हुए हैं । जिन्हें प्रशासन ने दुर्गापुर में बसा दिया था । ये लोग माल रोड के दोनों तरफ कॉफी, गोलगप्पे, भुट्टे व अन्य छोटा-मोटा सामान बेच रहे हैं । वुमेंस कॉन्फ्रेंस की टीम ने 40 लोगों का नाम, उनके पिता का नाम, मूल निवास, फोन नंबर आदि नोट किया है । वुमेंस कॉंफ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने बताया कि विगत दिवस उन्होंने बाहरी लोगों का सत्यापन करने के सम्बंध में एक ज्ञापन नगर पालिका में दिया और अब वे सोमवार को इस मामले को लेकर कुमाऊं कमिश्नर से मिलेंगे ।