नैनीताल । नैनीताल पर्वतारोहण क्लब की बुधवार को बारापत्थर में हुई शोक सभा में उत्तरकाशी में पर्वतारोहण के दौरान एवलांच के कारण दिवंगत हुए व पौड़ी बस दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
शोक सभा में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पर्वतारोहियों के एवलांच के कारण हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में पूर्व वरिष्ठ पर्वतारोही असलम अली ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतारोहण के इतिहास में यह एक बहुत बड़ी घटना है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रदेश के पूरे पर्वतारोहियों एवं जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। वरिष्ठ प्रशिक्षक विनोद जोशी तथा सुनील वैद्य ने कहा कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम द्वारा लगभग तीस वर्षों से द्रोपदी के डांडा क्षेत्र में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण कराया जाता रहा है , जिसके चलते नीम के प्रशिक्षक इस क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं, उस क्षेत्र में मौसम के बदलाव कारण हुई इस भयंकर दुर्घटना अपने पीछे कई सवाल भी पैदा करती है । शोक सभा में उत्तरकाशी तथा पौड़ी बस हादसे में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की गई।
शोक सभा में हरीश चंद्र सिंह मुख्य प्रशिक्षक, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राजू सिंह राणा, अनस अली सहित कई लोग उपस्थित थे।