नैनीताल । अंकिता हत्याकांड के विरोध तथा अंकिता को श्रद्धांजली देने के लिए ‘नैनीताल पीपुल्स फोरम ‘ की ओर से आयोजित प्रदर्शन में नैनीताल शहर के कई लोगों ने हिस्सा लिया।
तल्लीताल गांधी चौक में सोमवार शाम को आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में शामिल लोग अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने मौन रहकर शोक भी व्यक्त किया। इस प्रदर्शन में मुन्नी तिवारी, डा.उमा भट्ट , डा. शीला रजवार, कमल नेगी , कौशल्या साह, दीपा शर्मा, प्रताप सिंह खाती, भगवती खाती, तुहिनांशु तिवारी, अनुपम, भारती जोशी, भूमिका , दिनेश उपाध्याय, एडवोकेट कैलाश जोशी, चम्पा उपाध्याय, माया चिल्वाल , विनीता यशस्वी , मेधा पाण्डे , दीप पन्त, विनोद पाण्डे,प्रियंका बिष्ट, कामाक्षी लोधियाल , भूमिका, हिमानी कार्की, अजय कार्की, रवि कठायत, जगजीवन धामी सहित कई छात्र छात्राएं व अन्य लोग शामिल थे ।