चरस तस्करों के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही
2 किलो 940 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
नैनीताल । पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल में नशे की अवैध खरीद-फरोख्त/तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
डॉ0 जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात व प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में 28 जनवरी 2022 की रात्रि थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर महेश जोशी के नेतृत्व में थाना मुक्तेश्वर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान पतलोट पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास से एक चरस तस्कर जीवन लाल, पुत्र सेतराम, निवासी ग्राम भूमका, तहसील धारी, जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष को कुल 02 किलो 940 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
मौके पर राजपत्रित अधिकारी प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली को बुलाकर अभियुक्त सहित माल चरस को पुलिस के कब्जे में लिया गया। जिसके विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एफ.आई.आर.नंबर-10/22, धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पूछताछ में चरस तस्कर द्वारा बताया गया कि व पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास के गांव से चरस को सस्ते दामों में इकट्ठा कर हल्द्वानी एवं अन्य शहरी क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है। तस्कर द्वारा जिस व्यक्ति मनोज कुमार से चरस खरीद कर लाया जाना बताया गया उसके विरुद्ध भी जांच कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण घटनाक्रम का खुलासा शनिवार को डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल की अध्यक्षता एवं प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी भवाली की उपस्थिति में कोतवाली भवाली परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
आपको बताते चलें कि विगत 22 जनवरी 2022 को भी थाना मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा रोडवेज चालक के कब्जे से 2 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी।
पुलिस टीम में
उप निरीक्षक महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, आरक्षी उमेश राज, होमगार्ड भोला दत्त, आरक्षी जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान शामिल थे ।पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीम को ₹5000 के पुरस्कार की घोषणा की गई है।