नैनीताल । वर्ल्ड ऑर्गनाईजेशन फॉर स्काउट मूवमेंट (WOSM) के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा “विश्व शांति दिवस” आयोजनों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 18 से 21 सितंबर तक चार दिवसीय राष्ट्रीय वेबनार आयोजित की जा रही है।
इसमें उत्तराखंड से कुल 13 प्रतिभागी योगदान देंगे। जिनमें नैनीताल जनपद के शिक्षक डॉo हिमांशु पांडे, गौरी शंकर कांडपाल एवं रोवर ललित मोहन सहित हल्दूचौड़ से सीनियर गाइड प्रियंका जोशी तथा स्काउट हर्षित रावत, हिमाद्री पलड़िया, हिमांशु रावत, योगेश कांडपाल प्रतिभाग करेंगे।
इन्नोवेटिव गाइड ओपन ग्रुप की ग्रुप लीडर दीपा पांडे ने बताया कि इस हेतु सभी से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। स्काउट हिमाद्री पलड़िया को पूर्व में भी शांति दूत के रूप मे सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के रूप में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, वरिष्ठ शिक्षक हेम जोशी एवं ग्रुप लीडर हिमांशु पांडे के नेतृत्व में प्रतिभागियों द्वारा प्रथम चरण में “लोगो निर्माण एवं चित्रकला प्रतियोगिता” तथा सन्दर्भ दाता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। द्वितीय चरण में सष्ट पद्धति का प्रयोग कर बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों को जोड़ा जाएगा।
ग्रुप लीडर हिमांशु पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में उद्यम सिंह नगर से हेमराज एवं आयुशी, उत्तरकाशी से धर्मेंद्र सिंह सिंह चौहान, पिथौरागढ से उमेश कुमार द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।