नैनीताल । नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल नैनीताल द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से गुरुवार को युवा संवाद भारत@2047 कार्यक्रम का आयोजन भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. रेखा त्रिवेदी पूर्व प्रधानाचार्य मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, विशिष्ट अतिथि तारा बोरा प्रधानाचार्य राष्ट्रीय स्मारक विद्यापीठ, विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह सयाना पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी, बिशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व विजय लक्ष्मी थापा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिसके बाद आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर युवा संवाद – @2047 कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा अमृत काल: में पंच प्रण पर संगोष्ठी तथा पंच प्रण के अनुरूप देश के भविष्य (युवाओं) को नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने हेतु जागरूक किया गया।
वक्ताओं द्वारा विकसित भारत का संकल्प औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाना,अपनी विरासत पर गर्व करना, एकता की ताकत, नागरिकों के कर्तव्यों को इमानदारी से पूरा करना आदि पंच प्रणों पर मुख्य वक्ता डी एस कोटलिया, विमलेश गोस्वामी, तारा बोरा, चंद्र प्रकाश, बी एस बिष्ट आदि द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के समापन में उपस्थित छात्र-छात्राओं व जनसमूह को पंच प्रण पर शपथ भी दिलाई गयी।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रायोजित एवं नैनी महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष शैलजा सक्सेना, सचिव सुनीता आर्या, विजय लक्ष्मी थापा, रेनु कोहली, राधिका मेहता, ललिता देवी, हंसी रावत, पार्वती उप्रेती, रूपा कोहली, ममता, विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नेहा, डा० रेनु, मुक्ता, श्रीमती दिव्या, उत्कर्ष बोरा, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला मंत्री देवेन्द्र बगड़वाल, सुरेन्द्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक भट द्वारा किया गया।