भवाली। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए नगर पालिका परिषद भवाली ने नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा व अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार की अगुवाई में गुरूवार के नगर के विभिन्न विद्यालयों व कालोनियों में घर घर झंडा अभियान चलाया । वहीं नगर पालिका सभासद किशन अधिकारी,विनोद तिवाडी,सुनील मेहता,पूजा भारती,मुकेश कुमार, ममता बिष्ट,नाजमा खान आदि ने भी वार्डो में झंडा पहुंचा कर सभी से अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया। विद्यालयों मे घर घर झंडा के अवसर पर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने स्कूलों में पढ़ने वाले सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यालय परिवार के सभी जनों व बच्चों झंडा वितरण करते हुए सभी से अपने घरों में झंडा फहराने का आह्वाहन किया। इस अवसर पर पालिका कर्मचारी रमेश भट्ट,संजय आर्या,कन्नू नैनवाल,रोहित आर्या व समाजसेवी जीवन पांडे आदि मौजूद रहे।