नैनीताल । कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग द्वारा आगामी 25 सितंबर को प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना माइल्सकवर्ड एंड रोड अहेड विषय पर विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी हेतु गठित आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कुमुद उपाध्याय ने जानकारी दी कि संगोष्ठी को भारत सरकार की फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया के साथ आयोजित किया जा रहा है। संगोष्ठी में जेनेरिक दवाईयों के संदर्भ में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की उपलब्धि प्रगति एवं भविष्य पर केंद्रित होकर विचार विमर्श किया जाएगा। संगोष्ठी में भारत सरकार की भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत फार्मास्युटिकल एवं मेडिकल डिवाइस ब्यूरो आफ इंण्डिया के उप महाप्रबन्धक कुंदन कुमार सिंह द्वारा परियोजना की प्रगति ओर उपलब्ध्यिों का प्रस्तुततिकरण करते हुए इसके भविष्य पर चर्चा की जायेगी। संगोष्ठी में विभिन्न विशेषज्ञों व इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हितधारकों के विचारों के साथ भी चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में विशेषज्ञों द्वारा सुझाये गएए सुझाव एवं हितधारकों के आंकलन के साथ एक विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को प्रेषित की जाएगीै।
संगोष्ठी की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ अनीता सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित हो रही यह संगोष्ठी भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना विषय पर केंद्रित है जिसका शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी द्वारा किया जाएगा, उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता परिसर निदेशक प्रोफेसर पी सी कविदयाल द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रख्यात रसायनविद प्रोफेसर सी एस मथेला एवं भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के उप महाप्रबंधक कुंदन कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त संगोष्ठी में विभिन्न संस्थानों की विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, साथ ही जनऔषधि क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यवसायियों को भी संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया है।
संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ तीरथ कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की इस संगोष्ठी में देश भर से लगभग 400 छात्रए शोधार्थी एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर शोधपत्रो को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा तथा विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा। संगोष्ठी का आयोजन भीमताल परिसर के एम बी ए सभागार में किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु समस्त तैयारियां अंतिम चरण में हैं।