ज्योलीकोट । शहीद हीरा बल्लभ भट्ट रा0 इ0 कालेज ज्योलीकोट के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड भीमताल का परिवार प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री नरेन्द्र जी ( सह प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख ) थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ0 किशनवीर शाक्य ( राष्ट्रीय मंत्री विद्याभारती ) ने की । विशिष्ठ अतिथि के रूप में कामेश्वर प्रसाद काला (संरक्षक प्रा0 प्रे0 जगाती सरस्वती विहार ) और डाॅ0 ललित जोशी (खण्डसंघचालक, भीमताल खण्ड) थे।
कार्यक्रम सर्वप्रथम चोपडा (डांगर) से आई बहनों ने स्वागत गीत गाया। इसके बाद गेठिया की बहनों ने भक्तिगीत प्रस्तुत किया । चोपड़ा और ज्योलीकोट की बहनों की कुमाऊॅनी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र ने कहा- वर्तमान समय में हमारा परिवार टूट रहा है, आपसी रिश्तों की मिठास खत्म हो रही है। घर के बुजुर्गो का अब वह समान नही रहा, लोग झूठी आधुनिकता के पीछे भाग रहे है। ऐसे विपरीत समय में परिवार के लिए प्रबोधन अत्यन्त आवश्यक हो गया है । उन्होंने एक माॅ के त्याग का करूणा से भरा हुआ प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर सभी की आँखें नम हो गयी। विशिष्ठ अतिथि कामेश्वर प्रसाद काला ने कहा कि वास्तव में समाज कीे नियंत्रित करने वाली पहली कड़ी परिवार ही है। अतः परिवार को टूटने से बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम सतत होने चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ0 किशनवीर सिंह शाक्य ने मधुर एवं कर्ण प्रिय भक्ति गीत प्रस्तुत किया । साथ ही शैक्षिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों का आह्वान किया कि परिवार को संस्कारित करने के प्रयास किये जायें।
इस परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में सह जिला कार्यवाह आर. एस. एस खण्ड कार्यवाह मधुसूदन , हरगोबिन्द , श्री जोगारा , श्री पवन , श्री रामध्यान , श्रीमती रजनी देवी, बेवी साहनी, श्रीमती गंगादेवी, श्रीमती अंजली आर्या, श्रीमती गंगा, नितिन आर्या, विकास जी श्री दीपक के साथ-साथ लगभग स्थानीय समाज की प्रबुद्धजन एवं मातृ शक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ माधव प्रसाद त्रिपाठी ने किया।