नैनीताल। अनुकृति रंगमंडल कानपुर द्वारा युगमंच व मधुबन आर्ट्स नैनीताल के सहयोग से शैले हॉल नैनीताल क्लब में आयोजित नाट्य समारोह का शुभारंभ गुरुवार शाम वरिष्ठ रंगकर्मियों के सम्मान से हुई। अनुकृति के सचिव/ वरिष्ठ रंगकर्मी डा. ओमेन्द्र कुमार व मोहित सनवाल ने श्री केपी शाह, जहूर आलम, इदरीस मलिक, उमेश तिवारी, मिथलेश पांडेय, राजेश शाह को सम्मानित किया।
इसके बाद शब्द यात्रा दिल्ली ने स्मृति शेष: वरिष्ठ रंगकर्मी संदीपन विमलकांत नागर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अन्तर्गत सविता नागर द्वारा संदीपन की कविताओं का सस्वर पाठ एवं राजेश अमरोही निर्मित वृतचित्र का उपस्थित दर्शकों ने आनंद लिया।
अनुकृति रंगमंडल कानपुर दारा आयोजित तथा युगमंच तथा मधुबन आर्ट्स नैनीताल के सहयोग से आयोजित हो रहे संदीपन नागर को समर्पित इस अमृत नाट्य महोत्सव का आज शुभारम्भ हुआ, नाट्य महोत्सव के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी के 0पी 0 साह रहे तथा विशिष्ट अतिथि लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी थे,चार दिन चलने वाले नाट्य महोत्सव के प्रथम दिवस के
कार्यक्रम के प्रारम्भ मैं वरिष्ठ रंगकर्मियों सर्वश्री के 0पी 0 साह, जहूर आलम, इदरीस मालिक,उमेश तिवारी विश्वास, मिथिलेश पाण्डेय, राजेश साह, डॉ मोहित सनवाल, राजेश अमरोही, सविता शर्मा नागर, मन्नत नागर को सम्मानित किया गया,
डॉ मोहित सनवाल द्वारा दिनकर जी की रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का ओजस्वी पाठ किया गया जो काफ़ी सराहा गया
कार्यक्रम में शब्द यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संदीपन विमलकान्त नागर पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गयी फिर सविता नागर, राजेश अमरोही, नीतू कोठारी और मोहित सनवाल द्वारा संदीपन जी की कविता संग्रह से कविताओं का मंचन किया गया जिसका संचालन मन्नत नागर द्वारा किया गया,इस कार्यक्रम में कविता संग्रह साथ ना दो याद to करना का विमोचन किया गया,
नटराज ग्रुप ऑफ आर्ट्स मथुरा द्वारा के 0पी o सक्सेना द्वारा लिखित तथा आशीष राजपूत निर्देशित नाटक बाप रे बाप का मंचन किया गया जिसे काफ़ी सराहा गया,स्टेज में कामरान रिज़वी, ख़ुशी, दिनेश, अपूर्वा, सिद्धांत, समीर, सचिन, सुमित राजपूत, कान्हा सिंह, सूरज आशीष, इस नाटक में आकाश शर्मा का काफ़ी योगदान रहा इस नाटक नें दर्शकों की काफ़ी सराहना बटोरी,
नाट्य उत्सव का संचालन डॉ मोहित सनवाल द्वारा किया गया और अनुकृति रंगमंडल कानपुर के डॉ ओमेन्द्र कुमार के निर्देशन में हुआ
कार्यक्रम में पवन कुमार, नवीन बेगाना, सुरेश बिनवाल,प्रदीप रौतेला, कौशल साह, अदिति खुराना, अमित साह, हरीश राणा,मंज़ूर हुसैन, राजेश आर्या द्वारा सहयोग दिया गया, कल नाटक डेढ़ इंच ऊपर, में नरक से बोल रहा हूँ,सडक बन रही है नाटक मानचित् किये जायेंगे
इसके बाद नटराज ग्रुप मथुरा ने प्रसिद्ध व्यंग्यकार केपी सक्सेना लिखित नाटक बाप रे बाप का मंचन आशीष राजपूत के निर्देशन में किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page