नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र बजून में रहने वाली महिला घास
काटने के दौरान पहाड़ी से गहरी खाई में गिर गई। जिसे जिला अस्पताल बीडी पांडे में
प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए महिला को हल्द्वानी रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम बजून क्षेत्र में रहने वाली कमला
देवी अपने परिजनों के साथ घास काटने जंगल गई थी। जंगल में घास काटते समय
अचानक महिला का पैर फिसल गया और वह पहाड़ी से 30 फीट नीचे खाई में गिर
गई। गहरी खाई में गिरने के कारण महिला की कमर में चोट आ गई। जिसके आद आनन
फानन में परिजन महिला को बीडी पांडे अस्पताल ले आए।
डॉ हाशिम अंसारी ने बताया कि महिला की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है जिसको देखते हुए उन्हें हाई सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है