नैनीताल । नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा  निवेश शिक्षा की जन जागरूकता के लिए युवाओं का प्रशिक्षण का  आज समापन हो गया। यह प्रशिक्षण 1 से 3 जून तक यूथ हॉस्टल नैनीताल में आयोजित किया गया था।
      तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी विकास खंडों के 106 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज के ज़माने में वित्तीय शिक्षा बहुत जरूरी है और युवाओं को इस क्षेत्र में जागरूक होना होगा।
कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डी एस बी कैंपस के कॉमर्स विभाग के डॉ विजय कुमार द्वारा बचत एवं निवेश के बारे में युवाओं को बताया गया । वहीं वार्ताकार एवं ए टी आई के पूर्व प्रशिक्षक देवेन्द्र कोटलिया द्वारा म्यूचुअल फंड्स एवं शेयर्स के विषय में जानकारी दी गई । सहायक समाज कल्याण अधिकारी भीमताल पूनम रावत ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में बताया । एल आई सी के डेवलपमेंट अधिकारी दीपक पाण्डेय द्वारा बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं इंश्योरेंस की विभिन्न योजनाओं के बारे में युवाओं को जागरूक किया। भारतीय स्टेट बैंक के अविनाश और विवेक मठपाल ने वित्तीय धोखाधड़ी और उसके निवारण विषय पर युवाओं को बताया । जिला पर्यटन अधिकारी बिजेंद्र पांडे ने विभागीय योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी डॉल्बी तेवतिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यालय के खड़क सिंह बिष्ट सहित पूजा राणा, संध्या, हिमांशु, प्रियंका जोशी, प्रकाश सिंह बिष्ट, बबीता बोहरा, स्वेता अधिकारी, संजय सिंह, अशोक कुमार, रूपा, पुष्पा, भावना आदि का सहयोग रहा।
  इधर आज विश्व साइकिल दिवस के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर साइकिल रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किया गया। जिसके तहत पहली साईकल रैली ग्राम कठघरिया विकास खंड हल्द्वानी में हुआ जहा 30 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया।  जिसके मुख्य अतिथि रमेश चंद्र तिवारी, प्राचार्य राजकीय इंटर कालेज कठघरिया एवं डॉ ललित पांडे, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला प्रभारी, नैनीताल रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ मनोज भट्ट, कार्यक्रम आधिकारी, जोगा गिरी गोस्वामी, अध्यापक एवं संगीता जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे। दूसरी साईकल रैली ग्राम बिंदुखत्ता, लाल कुआं में आयोजित हुई । जहां कमल मिश्रा, युवा उपाध्यक्ष, बीजेपी, रिटायर्ड मेजर जनरल नारायण शाह आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में भी 25 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page