नैनीताल । सामाजिक संस्था “”न्यू क्लब, नैनीताल”” के द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव”” के उपलक्ष्य में घूघूखान (हरियाल) स्थित शिव मंदिर के आसपास वृहद रूप से वृक्षा रोपण किया गया । जिसमें क्लब के सदस्यों सहित ग्रामवासी भी शामिल हुए । क्लब के महासचिव रितेश साह के नेतृत्व में क्लब के सदस्यों द्वारा व मुख्य अतिथि मान सिंह ( कंजरवेटर वन विभाग) द्वारा सभी सदस्यों की उपस्तिथि में फलदार वृक्ष रोपे गए । वृक्षा रोपण कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं और बच्चों द्वारा भी बढ़चर कर भाग लिया गया । वृक्षा रोपण कार्यक्रम में अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिशन प्रभाकर जोशी, गिरीश लाल साह ( बॉबी), महासचिव रितेश साह, ब्रजमोहन बिष्ट, रमेश मेहरा, दिग्विजय साह, मनोज बिष्ट(गुड्डू), कुंदन बिष्ट, अखिलेश बवाड़ी, कमल जगाती, मानवेंद्र हरबोला, केशर सिंह, अंजू जगाती, मोनिका साह, ज्योति त्रिपाठी आदि समस्त सदस्य मौजूद रहे ।