नैनीताल । नई दिशाएँ समिति नैनीताल ने सोमवार को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार (सीपीएफजीएस) के सहयोग से भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में “उत्तराखण्ड फेस्टिवल” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता व विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।। कार्यक्रम की शुरूआत नन्दा सुनन्दा वन्दना (ओ नन्दा सुनन्दा तु दैण है जाये) से की गयी। उसके बाद गढ़वाल का चौफुला नृत्य, ललित मोहन द्वारा एकलगीत लक्षिमा तेरी गुलाबी साड़ी, छपेली नृत्य- पार भिड़े की बसन्ती छोरी, पूजा द्वारा गढ़वाली गीत, ग्रुप नृत्य- बेडू पाको बारा मासा, नेहा द्वारा कुमाँऊनी गीत, नृत्य कुमाँऊनी ओ परूवा बौज्यू चपल के लाछा एस, मोनिका द्वारा- गढ़वाली, ग्रुप नृत्य बरसी को बारा मासा, झोड़ा- हिमुली ह्यों पड़ो हिवाला आदि उत्तराखण्ड के लोकगीत व लोकनृत्य प्रतुत किये। इस मौके पर समिति के सचिव किशन लाल जिन्होंने लोकनृत्य में भातखण्डे संगीत विद्यालय लखनऊ से सीनियर डिप्लोमा किया हुआ है, ने कार्यक्रम में श्री किशनलाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी । समिति के सचिव किशन लाल के निर्देशन में इन कार्यक्रमों में श निर्देशन रिया टम्टा,भुवन कुमार,हिमांशु आर्या, पिंकी आर्या, रवि नेगी, तारा रौतेला, रंजनी फर्त्याल, संजय कुमार,कान्ता पाल का था । नृत्य में हिमांशु, हरीश, आशीष, लक्ष्मण, रितिका टम्टा, पिंकी, जया, रजनी, तारा, पूजा गीत में- भुवन, ललित मोहन, देवेन्द्र, कुलदीप चन्दन मेहरा, पूजा, मोनिका, नेहा आदि रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राएं व अन्य स्टाफ मौजूद था ।