नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह ने शपथ दिलाई । जिसके बाद नवनियुक्त कार्यकारणी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया ।
जिला जज ने जिला बार के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी, सचिव भानु प्रताप मौनी, उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई, संयुक्त सचिव दीपक दानू सहित कार्यकारणी सदस्य मुन्नी आर्या, सरिता बिष्ट, किरन आर्या, मोहम्मद खुर्शीद हुसैन, जितेंद्र बंगारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज सुजाता सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये बार व बेंच के बीच सामंजस्य बनाये रखने की अपील की
एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी ने कहा कि अधिवक्ता साथियों ने जिस उम्मीद के साथ यह जिम्मेदारी सौपी है उस कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरा जाएगा । कहा कि वे हमेशा अधिवक्ता हित को आगे रखकर ही कार्य करेंगे।सचिव भानु प्रताप मौनी ने कहा कि वह सभी साथी अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ता कल्याण के लिये कार्य करने के साथ ही उनकी परेशानी में सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला जज अजय चौधरी, परिवार न्यायाधीश सुबीर कुमार, सी जे एम रमेश सिंह, सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार, ए सी जे एम ज्योत्सना सिंह, सिविल जज बीनू गुलयानी, तनुजा कश्यप, रुचिका गोयल, आयशा फरहीन, पूर्व अध्यक्ष नीरज साह, संजय सुयाल, दीपक रुबाली, हरिशंकर कंसल, ओंकार गोस्वामी ,राजेन्द्र कुमार पाठक, राजेश चंदोला, बी एस पाल, प्रताप सिंह मौनी, एम बी ढेला, अरुण बिष्ट, अशोक मौलेखी, पंकज कुमार, मान सिंह बिष्ट, ज्योतिप्रकाश सिंह बोरा, प्रमोद बहुगुणा, बी के सांगुड़ी, हरीश भट्ट ,अखिलेश साह, सुशील कुमार शर्मा, पंकज बिष्ट, एम ए खान, संजय त्रिपाठी, आनंद सिंह, कैलाश जोशी, पुलक अग्रवाल, दुर्गा सिंह मेहता, भुवन चंद्र जोशी, अनिल बलवंत सिंह थलाल, राम सिंह रौतेला, दया किशन पोखरिया, भगवत प्रसाद, तरुण चंद्रा, शिवांशु जोशी, संजय मेर, मोहम्मद अबरार, सोहन तिवारी, राजेन्द्र कुमार भैसोड़ा, उमेश कांडपाल, मनीष भट्ट, रवि कुमार, नीलेश भट्ट संजय बिष्ट, निर्मल कुमार (नीरज),मंजू कोटलिया, प्रीति साह, पूजा साह, हेमा शर्मा, स्वाति बोरा, कमला अधिकारी, हेमा बहुगुणा आदि मौजूद रहे।